भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “राष्ट्र प्रथम, सर्वथा प्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “राष्ट्र प्रथम, सर्वथा प्रथम” के थीम पर नृत्यनाटिका एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा असंख्य लोगों के बलिदानों की वजह से हम अब आजाद भारत में सांस ले पा रहे है। युवाओं की जिम्मेदारी है इस स्वतंत्रता को सुरक्षित रखें उन्होंने विद्यार्थियों से कहा नौकरी ढूंढने के बजाय अपना व्यवसाय प्रारंभ करें उन्होंने कलकत्ता शहर का उदाहरण देते हुये कहा वहां हर घर में मशीन है,लोग घर में रहकर काम करते है।
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की सीओओ डॉ. मोनिषा शर्मा शंकराचार्य कैम्पस की संरक्षिका श्रीमती सविता मिश्रा, स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, जगदगुरू शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना सिंग राजपूत, शंकराचार्य विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ दास उपस्थित हुये।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत, नृत्य एवं लघुनाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों प्रांजल देशमुख, हर्ष देवांगन, सरला निर्मल, पुष्पलता साहू मालविका नियोगी, डिंपी यादव द्वारा गाये गीत “माटी ल छोड़ झन जा” को प्राप्त हुआ।
लिखिता बीकॉम प्रथम के विद्यार्थियों ने “तेरी मिट्टी में मिलजांवा” गीत गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान नृत्य नाटिका को प्राप्त हुआ। जो “सबसे पहले देश” विषय पर आधारित था
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
शैक्षणिक व विविध गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राध्यापकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला को व्यवसायिक अर्थशास्त्र, व्यवसायिक नियामक ढांचा पाठ्य पुस्तक प्रकाशित होने पर व विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा स्वर्गीय श्रीमती राजरानी देवी सम्मान से सम्मानित होने पर सम्मानित किया गया। पाठ्य पुस्तक प्रकाशन के लिये स.प्रा. खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन को व्यवसायिक पर्यावरण पाठ्य पुस्तक प्रकाशन के लिये डॉ. शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी को पुस्तक एवं चेप्टर प्रकाशन, पेटेन्ट एवं फेरोस्क्रैप निगम द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महिला विशेष पुरस्कार प्राप्त करने पर, हितेष सोनवानी स.प्रा. अंग्रेजी को हेमचंद विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र कोर्स “हमर छत्तीसगढ” पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने व श्रीलथा स.प्रा. कम्प्यूटर र्साइंस को पुस्तक इन्वारमेंटल साईंस रिसर्च विषय पर चेप्टर प्रकाशित होने पर प्रमाण दिया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित हुए।