* किन्नरो को train में यात्रियों को परेशान नहीं करने की समझाईश रायपुर। असल बात न्यूज़।। यात्रा करने वाले लोगों को मालूम है कि ट्रेन में...
* किन्नरो को train में यात्रियों को परेशान नहीं करने की समझाईश
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
यात्रा करने वाले लोगों को मालूम है कि ट्रेन में किन्नरों के द्वारा किस तरह से लोगों को परेशान किया जाता है। किस तरह से जबरदस्ती पैसा मांगा जाता है और कोई पैसा देने में ना नूकुर करे तो उसके साथ किस तरह से दुर्व्यवहार किया जाता है, किस तरह से उसकी बेज्जती की जाती है और किस तरह से इसके साथ लड़ने कोशिश की आती है जैसे कि किन्नरों को पैसा देना अनिवार्य कर दिया गया हो। आर पी एफ ने यात्रियों की इस परेशानी को अब समझा है और किन्नरों की बैठक लेकर उन्हें ऐसा नहीं करने की समझाइश दी गई है नहीं तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त रायपुर एवं निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर द्वारा रायपुर क्षेत्र के किन्नरों का बैठक लेकर उन्हें ट्रेन में यात्रियों को नहीं परेशान करने, यात्रियों से जबरन वसूली नहीं करने, ट्रेनों से दूर रहने बाबत नसीहत दी गई उन्हें यह बताया गया कि रायपुर दुर्ग के मध्य गाड़ियों में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की लगातार शिकायतें मिल रही है भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई हेतु तैयार रहें।