रायपुर। असल बात न्यूज़।। हिन्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल संजय नगर आर डीए प्लाट रायपुर में ग्रीन डे के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया| शाला में...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
हिन्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल संजय नगर आर डीए प्लाट रायपुर में ग्रीन डे के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया| शाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य अतिथि मिर्ज़ा एजाज़ बेग सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति छग स्कूल अध्यक्ष हज्जन रेहाना बेगम ने पौधे लगाकर बच्चों को वृक्षों के महत्व एवं वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य एवं शिक्षिकाएं अफसाना, रितु वर्मा, नाज़, गौसिया, नकीबा,रंजना ,रिंको झा,शबाना,गुलाफ़श,नुजहत,जैस्मिन,तनेश्वरी,ममता आदि उपस्थित थे।
बच्चों ने पर्यावरण पर केंद्रित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | शाला प्रांगण में वृक्षारोपण कर बच्चों ने वृक्षों को बचाने का संकल्प भी लिया।