Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा से टिकट के लिए किया आवेदन

  0 रायपुर ग्रामीण विधानसभा से पेश की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्षों को दिया आवेदन  रायपुर । असल बात न्यूज़।। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर...

Also Read

 



0 रायपुर ग्रामीण विधानसभा से पेश की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्षों को दिया आवेदन 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा से टिकट की दावेदारी की है। उन्होंने रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न समाज के प्रमुखों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ अपने क्षेत्र के पार्टी के चारो ब्लॉक अध्यक्षों को अपना आवेदन दिया है।वे बीरगांव महापौर निगम मंडल एवं आयोग सदस्य सभापति सरपंच पंच पाषर्दगढ़  एल्डरमेन युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस, राजीव मितान क्लब आईटी सेल कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और  विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु अपनी दावेदारी पेश की है।

ब्लॉक अध्यक्षों श्री योगेंद्र सोलंकी, श्री सहदेव व्यवहार, श्री माधव साहू,श्री दुर्गेश वर्मा को अपना आवेदन देने के उपरांत पंकज शर्मा ने कहा कि, "रायपुर ग्रामीण परिवार ने आज तक जो "विश्वास" मुझपर दिखाया है, उसी की बदौलत आज एक कदम आगे बढ़ाते हुए रायपुर ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की मंशा से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आज पार्टी कार्यालय में चारों ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष आवेदन किया है। 

कांग्रेस पार्टी के एक ज़मीनी कार्यकर्ता के रूप में रायपुर ग्रामीण परिवार के साथ वे पिछले 15 वर्षों से जुड़े हुए हैं। उनके परिवार ने  तय किया है कि चुनावी राजनीति में  परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति रहेगा।  उनके पिता चुनावी राजनीति में रहे तब तक उन्होंने कभी भी चुनावी राजनीति में अपनी दावेदारी पेश नहीं की। अब सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशिर्वाद लेकर रायपुर ग्रामीण विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है। 

उन्होंने  कहा कि "भूपेश सरकार के द्वारा किए गए चौतरफा विकास कार्यों का परिणामस्वरूप भाजपा के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई नया मुद्दा नहीं बचा है। भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में न्याय योजनाओं के माध्यम से  प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के जीवनस्तर में सुधार किया है। इस वजह से भाजपा सामाजिक और धार्मिक विवादों को उभारने की कोशिश कर रही है। धर्म के नाम पर लोगों को एक दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के लोग पूरे प्रदेश में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। हमें भाजपा के इस प्रयास के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है, विशेषकर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में एकजुट होकर भाजपा के प्रयासों के खिलाफ लड़कर समाजीक सौहार्द को बनाये रखना है और पूरा ध्यान क्षेत्र के विकास पर केंद्रित करना है।" 

आवेदन देने के दौरान पूरे क्षेत्र से अनेक कार्यकर्ता आए थे, जिन्होंने अपना समर्थन पंकज शर्मा को दिया है और विश्वास दिलाया है कि प्रदेश में फिर एक बार आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृव में कांग्रेस सरकार बनाएंगे और रायपुर ग्रामीण में भी कांग्रेस पार्टी का परचम लहराएंगे।

महापौर नंद लाल देवांगन सभापति कृपाराम निषाद डेरहा राम साहू हीरेंद्र देवांगन  मुकेश साहू घनश्याम छतरी योगेंद्र सोलंकी माधव साहू सहदेव व्यवहार बबलू त्रिवेंद्र आकाशदीप शर्मा हेमंत पटेल राजा बंजारे चंद्रहास निर्मलकर  ऋषि बारले उबारन दास बंजारे सुदन शिकली इकराम अहमद दिलदार कुमरे मोहम्मद रियाज पप्पू बंदे चंदन पाल सुषमा वर्मा जेपी सिंह अशोक बघेल राजेंद्र साहू विनय गेन्द्रे रमेश सोनी लोकेश वशिष्ठ अनीता साहू गैंदलाल कोसरे मनिलाल निषाद रंजीत डे वासु कुंडू अमित घोष मनोरंजन मंडल सुजीत दास हरिराम साहू मनीष मनीक समीर पाल बितू विश्वास मोहित घृतलहरे जीत सिंह कमलेश मिश्रा चेतन यादव महेंद्र चंद्राकर धर्मेंद्र सोनी गुरदीप टुटेजा अजय साहू गोपाल  देव सिंह बघेल  डॉ हेमंत  डान्डे चित्रसेन साहू भोलाराम साहू डोमार टंडन गोपी यादव मोनू साहू अजय साहू नरेंद्र साहू प्रह्लाद साहू मोहन साहू परमानंद पटेल परमानंद साहू सुरेश धीवर चंपालाल देवांगन भरत धीवार राजेश साहू लाभू धीवर उषा सोनी वेद प्रकाश प्रकाश बंदे गोपाल बाजपेई गोपाल दीवान   नंदू बंजारे आस मोहम्मद जितेंद्र आजाद अविनाश नियाल, विजय पटेल जसमीत शेट्टी अनिल रूपचंदानी राजू साहू मोहन साहू परवेज अंसारी सोना राव लक्ष्मी कुर्रे मनोज साहू शंकर जंघेल विनय साहू सचिन पांडे गंगाधर गीलहरे आशुतोष मिश्रा तीरथ साहू अमित सरकार निलेश बैस पारस धीवर मोहनी डोंगरे नीरज शर्मा बंधु जंघेल देवा तान्डी याद राम निषाद सागर वाघमारे बैसाखी सागर, दलबीर सिंह गोल्डी, मनोज वर्मा, रामेश्वर साहू चोला राम साहू प्रकाश सिंह खिलावन पटेल लखन साहू लोकेश साहू पप्पू बागड़े यस बागड़े गणेश गोस्वामी  राकेश यादव वीरेंद्र गुप्ता कुलदीप साहू तोमेश युवराज सेन , ममता नेताम अनीता साहू मीनू ज्योति यादव गंगा दांडी जागृति जॉन केशव सिंहा शिवम गुप्ता प्रियंका उपाध्याय प्रथमेश पतले संस्कार पांडे युवराज पटेल वंदना भास्कर पंकज वर्मा रमेश बंजारे ओमकार ध्रुव पुरुषोत्तम साहू मानसिंह गिलहरे गजेंद्र साहू निलेश वर्मा मोहन वर्मा उषा मारकंडे मीना दीदी रिंकू कुर्रे आदि लोग उपस्थित थे।