भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी तथा वनस्पति विज्ञा...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी तथा वनस्पति विज्ञान विभागों के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया ( एम. बी. एस. आई.) के सहयोग से आयोजित की गई।
विषाणु संक्रमण से होने वाले रोगों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का विषय “viral diseases (विषाणु रोग)” था। बी. एस. सी. के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता में एम. अश्वनी प्रथम, ओम ठाकुर द्वितीय व प्रियंका पांडेय तृतीय रहे। सानिया, सुरुचि, तृप्ति रॉय, चंचल देवांगन, लवली सिंह तथा विजयलक्ष्मी की रंगोली भी सराहनीय रहीं। महाविद्यालय स्तर पर चुने गए तीन विजेताओं की प्रविष्टियां एम. बी. एस. आई. द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिया चुनी जाएंगी।
महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्य ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार मनहर तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती मीनाक्षी भारद्वाज को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।