तलवार से बर्थडे केक काटकर वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा। बर्थडे ब्वॉय सहित उसके चार अन्य साथी गिरफ्तार। आरोपियो के खिलाफ की गई आर्म्...
तलवार से बर्थडे केक काटकर वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा।
बर्थडे ब्वॉय सहित उसके चार अन्य साथी गिरफ्तार।
आरोपियो के खिलाफ की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।
आरोपियो से तलवार, वाहन आदि किया गया जप्त।
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
दो दिन पहले यहां रात में बीच सड़क पर तलवार से केक काटने तथा गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए डांस करने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन युवकों का यह कृकृत्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई। आरोपी आरतन बदमाश प्रवृत्ति के बताए जाते हैं और इनमें से कुछ पूर्व में भी जेल में निरुद्ध रह चुके हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे कान पकड़वाकर स्वीकार करवाया कि वे अब ऐसी वारदात नहीं करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये युवक 25-26. aug की दरम्यानी रात्रि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित राजकुमार कॉलेज के पास कार से पहुंचे और उनमें से कुछ व्यक्तियों द्वारा आम रोड पर अपनी चारपहिया वाहन खड़ी कर दी और वह युवा जिसका जन्मदिन था वह तलवार से केक काट रहा था तथा अन्य व्यक्ति भी अपने हाथों में तलवार लेकर लहराते हुए अनैतिक भाषाओं का प्रयोग कर डांस कर रहें थे। जिसका विडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों की पहचान मोहसीन खान, शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान, सोनू उर्फ मोहम्मद आदिल, निजामुद्दीन उर्फ युसुफ एवं सैय्यद इमरोज अली उर्फ पीला के रूप में करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार एवं चारपहिया वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 192/23 धारा 283, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। सभी आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है, जो पूर्व में भी अनेकों प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।