रायपुर । असल बात न्यूज़।। बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रेलवे के द्वारा बड़े रेलवे स्टेशनों के स...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रेलवे के द्वारा बड़े रेलवे स्टेशनों के साथ छोटे रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर भी बिना टिकट यात्रियों के साथ कार्रवाई की जा रही है। अभी बिना टिकट यात्रियों खिलाफ लगातार अभियान जारी है।
टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 141 मामले पकड़े गए और इनसे लगभग 42हजार 215 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 141 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 42215 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दुलार साय चौहान सहित 01 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री टाटा बाबूराव , 01 मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री.ए.जैना , श्री जे के बाग ,14 टिकट संग्राहक, 02 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उरकुरा रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों में एंबुश टिकट चेकिंग जांच की गई ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।