कर्नाटक . टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से टमाटर चोरी करने का मामला सामने आता रहा है. ऐसें में एक ...
कर्नाटक . टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से टमाटर चोरी करने का मामला सामने आता रहा है. ऐसें में एक बार फिर टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां 21 लाख रुपयों की कीमत के टमाटर से लदा ट्रक चोरी हो गया है. प्यापारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, टमाटर चोरी की घटना के बाद व्यापारियों ने कर्नाटक के कोलार पुलिस में FIR दर्ज कराई. जिसमें कहा गया कि, दो व्यापारियों ने 27 जुलाई को कोलार एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था. टमाटरों से लदे ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था. लेकिन ट्रक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचा. ऊपर से ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. ट्रक ऑपरेटर से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं. किसी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कोलार के व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से लगभग 1,600 किमी. की दूरी तय की थी, जिसके बाद वाहन का कोई पता नहीं चला. ट्रक के क्लीनर के पास कोई मोबाइल नहीं है और इसलिए ट्रक का पता लगाने की कोशिशें बेकार हैं. व्यापारियों ने टमाटरों से भरे ट्रक के गायब होने पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होता तो अब तक उन्हें सूचना मिल गई होती. उन्हें डर है कि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया है या उसने टमाटरों की चोरी कर ली है.