रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को तलवार लहरा कर कर रहा था आतंकित, आरोपी के कब्जे से 1 धारदार तलवार व 1 चाकू बरामद, एन्टी क्राईम एवं सा...
रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को तलवार लहरा कर कर रहा था आतंकित, आरोपी के कब्जे से 1 धारदार तलवार व 1 चाकू बरामद, एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना वैशाली नगर की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग.
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा द्वारा जिले में अवैध शस्त्र धारकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक प्रदीप सोरी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना वैशाली नगर की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों व बेचने वाले संदेहियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि अर्जुन नगर केम्प 1 निवासी चंदन सिंह उर्फ चन्दू डॉन कचरा भट्ठी जाने वाले रोड पर जवाहर नगर में आने-जाने वाले लोंगो को अपने हाथ में एक धारदार तलवार लेकर, तलवार लहरा-लहरा कर डरा धमका रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर चंदन सिंह उर्फ चन्दू डॉन को पकडा गया जिसके कब्जे से एक धारदार तलवार व कमर में खोचकर रखा एक धारादार चाकू जप्त कर मौके पर अपराध क्रमांक 0/2023, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अमित दूबे, रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश चौधरी, डी.प्रकाश , नितिन सिंह, अरविंद मिश्रा, गुनीत निर्मलकर एवं थाना वैशाली नगर से सउनि राजेशमणी सिंह, आर. राजेश सिन्हा, सुरेष यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


