Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आदिपुरुष देखने का मन बना चुके हैं 10 लाख से ज्यादा लोग, क्या था पठान का आंकड़ा देखें

  प्रभास स्टारर आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। मूवी के बिजनस पर ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर बनी है। इस बीच आदिपुरुष मूवीज के एक पोस्ट ने ...

Also Read

 

प्रभास स्टारर आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। मूवी के बिजनस पर ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर बनी है। इस बीच आदिपुरुष मूवीज के एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसमें आभार जताया गया है कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग सिनेमाहॉल जाकर फिल्म देखने में अपनी रुचि दिखा चुके हैं। यह आंकड़ा बुक माई शो का है। बता दें कि किसी फिल्म के ट्रेंड्स में दर्शकों की नजर इंट्रेस्ट पर भी होती है। यहां जानें पठान की रिलीज के दिन ऐप पर कितने लोगों ने इंट्रेस्टेड मार्क किया था।

पीछे रह गई पठान
आदिपुरुष मूवीज की तरफ से एक ट्वीट है। इसमें लिखा है, एपिक सागा ने कई दिलों को जीतना जारी रखा है। बुक माई शो पर 1 मिलियन से ज्यादा इंट्रेस्ट के लिए आभार। जय श्रीराम। रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान के लिए 720k इंट्रेस्ट मार्क थे। इस लिहाज से आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। हालांकि फाइनल आंकड़ों में फर्क देखने को मिल सकता है। 

इतनी हुई अडवांस बुकिंग
दरअसल इंट्रेस्टेड मार्क करने का मतलब यह नहीं होता कि ये सारे दर्शक फिल्म देखने जाएंगे। यह सिर्फ लोगों को इंट्रेस्ट के हिसाब से फिल्म की पॉप्युलैरिटी तय करने का पैमाना भर होता है। अब तक की अडवांस बुकिंग की बात करें तो फाइनल आंकड़ों का इंतजार है। हालांकि रिपोर्ट्स हैं कि आदिपुरुष के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग 50 करोड़ क्रॉस कर सकती है। बता दें कि पठान का पहले दिन का कलेक्शन 57 करोड़ था।