Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Twitter से होगा ब्लू टिक गायब, ये टिप्स को फॉलो कर Instagram पर हो सकते हैं वेरिफाइड…

  बीते शुक्रवार ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की है कि, वह 1 अप्रैल से लेगेसी वेरिफाई प्रोग्राम को हटाना शुरू कर देगा और केवल सशुल्क कस्टमर्स ...

Also Read

 

बीते शुक्रवार ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की है कि, वह 1 अप्रैल से लेगेसी वेरिफाई प्रोग्राम को हटाना शुरू कर देगा और केवल सशुल्क कस्टमर्स और स्वीकृत संगठनों के सदस्यों को बैज रखने की अनुमति देगा. यानी कि अब आपको ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे. अगर आपका भी ट्विटर (Twitter) अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. अभी भी आप अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क का भुगतान किए वेरिफाइड हो सकते हैं. यहां हम बताते हैं कि कैसे कोई इंस्टाग्राम (Instagram) पर फ्री में वेरिफाई हो सकता है.

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का तरीका
इंस्टाग्राम (Instagram) पर वेरिफाइड बैज पाने के लिए यूजर का अकाउंट ऑथेंटिक होना चाहिए. साथ ही अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. वहीं Bio में भी कुछ चीज़ों को ऐड करना पड़ता है. इतना ही नहीं, प्रोफाइल फोटो और अकाउंट एक्टिव भी होना चाहिए. आइए जानते हैं किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

आपके पास ये जरूर होना चाहिए

  1. आपके पास इंस्टाग्राम (Instagram) का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए
  2. इंटरनेट कनेक्शन
  3. अपना परिचय पत्र

इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने स्मार्टफोन पर ‘Instagram’ खोलें.
  2. ऐप के निचले हिस्से पर मौजूद ‘Avatar’ आइकन पर टैप करें.
  3. अब ऊपर के
  4. दाहिने कॉनर्र पर मौजूद 3 हॉरिजॉन्टल लाइनों पर टैप करें.
  5. सेटिंग सिलेक्ट करें और स्क्रोल करके ‘request verification’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  6. अपना पूरा नाम, यूजर नेम और अपने आईडी प्रूफ का फोटो अपलोड करें और प्रक्रिया पूरी करें.
  7. अब इंस्टाग्राम के रिप्लाई का इंतजार करें.