भिलाई। असल बात न्यूज़।। भिलाई इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में लैंगिक संवेदनशीलता और समान अवसर विषय पर व्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
भिलाई इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में लैंगिक संवेदनशीलता और समान अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता P.L.V. रहमान बेग और हेमचंद निषाद थे। श्री बेग ने लैंगिक संवेदनशीलता और समान अवसर विषय पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए आज वर्तमान में कानूनी अधिकार जो स्त्रियों को पुरुषों के बराबर का स्थान दिलाता है जैसे कानून के बारे में जानकारी दी।
इसी क्रम में दूसरे मुख्य वक्ता श्री निषाद ने अपने वक्तव्य में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर तथा विद्यार्थियों द्वारा चाही गई कानूनी जानकारी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने मुख्य वक्ता श्री रहमान बेग और श्री हेमचंद निषाद का परिचय कराया। श्रीमती कृष्णावेणी सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम में डॉक्टर किरण रामटेके विभागाध्यक्ष राजनीति विभाग और श्रीमती सुशीला शर्मा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं सभी संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे । श्रीमती जयश्री सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।