रायपुर । असल बात न्यूज़।। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र के भनपुरी रामेश्...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र के भनपुरी रामेश्वर नगर स्थित जूट मिल के गेट के सामने से एक युवक को अवैध रूप से कट्टा रखने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कट्टा को बिहार से लाना बताया है।
आरोपी को मुखबीर की सूचना पर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम आफताब आलम निवासी पटना बिहार फिलहाल खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आफताब आलम की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा को बिहार से लाना बताया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग कट्टा को जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
यहां-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।