रायपुर. आइसेक्ट सारागांव व जन शिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सं...
रायपुर. आइसेक्ट सारागांव व जन शिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के डाइरेक्टर अतुल सिंग निर्देशक, सुशांत चक्रवर्ती प्रो.विवेकानंद महाविद्यालय रायपुर, सत्यदेव वर्मा सहा. संचालक, जिला संचनालय रायपुर व बोर्ड मेम्बर जन शिक्षण संस्थान रायपुर श्री नंकेश्वर कुमार, परियोजना समन्वयक, श्री भागवत साहू डाइरेक्टर सजग कॉलेज व यूनिवर्सल स्कूल सारागांव व अन्य अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान की विविध प्रकार के कौशल विकास व प्रशिक्षण पश्चात क्या किया जाए व अपनी जीवन कौशल में किस प्रकार से बदलाव लाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बालकृष्ण कम्प्यूटर्स चंदखुरी व आइसेक्ट सारागांव के समस्त छात्र/छात्रायें, शिक्षक व सम्मानीय अतिथियों के सानिध्य में सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस सफल आयोजन के लिए अतिथियों द्वारा बालकृष्ण वर्मा को बधाई प्रेषित किया। साथ ही इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर प्रशिक्षक भुवनेश्वर बंजारे एवं इलेक्ट्रिकल कक्षा के प्रशिक्षक कौशल पटेल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा द्वारा किया गया।