दुर्ग । असल बात न्यूज़।। भारती विश्वविद्यालय में ‘डार्विंस दिवस’ के उपलक्ष्य पर जन्तु विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
भारती विश्वविद्यालय में ‘डार्विंस दिवस’ के उपलक्ष्य पर जन्तु विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. समन सिद्दीकी एवम डॉ. चांदनी अफसाना ने कर्यक्रम के उद्देश्यों और महान वैज्ञानिक चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन की जीवनी तथा उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. निशा गोश्वामी, प्रभारी एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है।
इस तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का विषय 'चार्ल्स डार्विन की जीवनी तथा उनके अविष्कार' था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम. एससी. द्वितीय सेमेस्टर की पूनम धोपरे , द्वितीय स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की दीपांक्षा तथा तृतीय स्थान एससी. द्वितीय सेमेस्टर के गीतेश सिन्हा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में वनस्पति शास्त्र विभाग की अंशु दीप खलखो, बिंदु बाला कोसारिया तथा जन्तु शास्त्र विभाग की लीलम चंद्राकर एवम आयुषी साव उपस्थित थी।
कार्यक्रम में विभिन्न संकायो के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. समन सिद्दीकी ने दिया। यह कार्यक्रम माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डॉ. एच के पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।