Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोदी सरकार का बजट सबके लिए लाभदायक, MSME के लिए विशेष पैकेज वरदान, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत: अरविंदर खुराना

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।   केंद्रीय बजट को लेकर उद्योगपति व बीएसपी एंसिलरी के पूर्व प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी ह...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

 केंद्रीय बजट को लेकर उद्योगपति व बीएसपी एंसिलरी के पूर्व प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खुराना ने कहा है कि, यह बजट आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। बजट से सभी वर्गों में खुशी की लहर दिख रही है।  सरकार ने बजट में मध्यमवर्गीय लोगों का पूरा ध्यान रखा है तो वही एमएसएमई के लिए ९००० करोड़ रुपए का  अलग से प्रावधान रखा गया है । खुराना ने कहा, एमएसएमई के लिए बैंक से कोलेट्रल फ्री अतिरिक्त २००००० करोड़ का पैकेज दिया गया है।  

खुराना ने आगे कहा कि, बजट में एमएसएमई की पेमेंट सुरक्षित रहे एवं सब एमएसएमई को टाइम पे पेमेंट मिले इसके लिए एमएसएमई की टीम की घोषणा की जाएगी। इनकम टैक्स में ७ लाख तक की छूट है। रेलवेज़ को २४००००/ करोड़ का पैकेज मिला है। रेलव्स को पैकेज मिलेगा तो वो काम बड़े प्लांट्स में जाएँगे। जिससे छोटे उद्योगों को भी काम की बढ़ोत्तरी होगी। 

खुराना ने कहा, एमएसएमई में काम आएगा तो बरोज़गारी कम होगी लोगो को रोज़गार मिलेगा। इस बार का बजट मध्यम वर्ग के लोगो के लिए बहुत ही सोच के दिया गया है। जिससे मध्यम वर्ग के लोग की इच्छाएँ पूरी हो सके। खुराना ने कहा, अर्बन इंफ़्रा स्ट्रक्चर के लिए १००००/ करोड़ का खर्च किया जायेगा। 

खुराना ने यह भी कहा, कोई भी स्टार्ट अप बिज़नेस के लिए ३ साल तक की लोन वापिस की सीमा रहेगी जिससे नया बिज़नेस अच्छे से सेट अप हो सके। ट्राइबल मिशन के लिए १५ हज़ार करोड़ का बजट दिया गया। मध्यम वर्ग के लोगो के लिए लाभदायक बजट दिया गया। जिससे सब के अंदर ख़ुशी की लहर है। क्योंकि अगर मार्केट में काम रहेगा तो सब के घर में ख़ुशी रहेगी और इस बार के बजट में एमएसएमई के लिए बजट दिया गया। जिससे एमएसएमई में काम रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट है जिससे मार्केट में काम रहेगा।काम रहेगा तो रोज़गार रहेगा जिससे घर घर में चूल्हा जलेगा कोई भूखा नहीं सोएगा। ऐसे पारदर्शी और जनहित बजट के लिए प्रधानमंत्री जी वित मंत्री जी और पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद।