लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद रामचरितमानस पर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ में समाजवादी प...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद रामचरितमानस पर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक बैनर नेताओं के द्वारा लगाए जा रहें हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक और होर्डिंग लगाई गई है.
पूनम मौर्या की तरफ से लगी होर्डिंग में लिखा गया है ”अधम ते अधम अति नारी” अर्थात जो नीच से भी नीच है, स्त्रियां उनमें भी अत्यन्त अधम है धर्म ग्रन्थों की आड़ मे ताड़न का अपमान भारत की नारी नहीं सहेंगी. समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग पूनम मौर्या की तरफ से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लगे पोस्टर में अपने नाम के आगे शूद्र भी लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि “तुलसी दास तेरा ताड़ना बाण भीम की बेटियां नही सहेंगी.”
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा और सपा नेता लालजी पटेल ने रामचरितमानस को भेदभाव वाला ग्रंथ बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “समस्त महिला समाज व शूद्रवर्ण के सम्मान की बात क्या किया, मानो पहाड़ टूट गया. जिन दंभी, पाखंडी, छद्मभेशी बाबाओं ने सिर काटने वालो को 21लाख देने की घोषणा की थी, वही बाबा फोटो को तलवार से काटकर अपने शैतान होने की पुष्टि कर दी. अब इन्हे पलटी मार बाबा कहें या थूक कर चाटने वाला हैवान.”