भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में राहुल ने ...
Also Read
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में राहुल ने कई सितारों को न्योता दिया है, मगर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया राहुल की शादी पर नहीं पहुंच पाएगी। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शादी अटैंड करना काफी मुश्किल है। बताया जा रहा है राहुल ने अपनी शादी में आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर को भी आमंत्रित किया है। बता दें, खबर है कि शादी के बाद केएल राहुल एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत वो बड़ी हस्तियां पहुंचेगी जो शादी में शामिल नहीं हो पाई।
शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस पर हो रही है। रविवार रात संगीत सेरिमनी थी। आज सुबह हल्दी सेरिमनी के बाद शाम 4 बजे के आसपास शादी होगी।
राहुल-अथिया की शादी में साउथ इंडियन कुइजीन्स पर खास फोकस होगा। मेहमानों को खाना केले के पत्ते में परोसा जाएगा। दूसरे सिलेब्स की तरह सुनील शेट्टी की बेटी की शादी में भी नो फोन पॉलिसी है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को सोशल मीडिया पर कोई वीडियो और फोटो शेयर करने की इजाजत नहीं है। शादी में जो खास मेहमान शामिल होंगे, उनमें अथिया-राहुल की फैमिली, फ्रेंड्स के अलावा सुनील शेट्टी के कुछ खास दोस्त भी हैं। इनमें सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर जैकी श्रॉफ तक के नाम शामिल हैं।
बात टीम इंडिया की करें तो न्यूजीलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हराकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर ना सिर्फ मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी बल्कि इस जीत के साथ वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल करना चाहेंगे।