Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज मतदान

  भोपाल,  मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह मतदान शुरु हो गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार मतदान शाम 5 बजे तक...

Also Read

 


भोपाल,  मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह मतदान शुरु हो गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार मतदान शाम 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन हो रहा है। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी आज निर्वाचन है।
इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं।
आज हो रहे मतदान में कुल एक हजार 144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।