Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर से निर्वाचित घोषित

  विधानसभा उप निर्वाचन-2022 रायपुर, उत्तर बस्तर कांकेर । असल बात न्यूज़।।  भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। वहां...

Also Read

 विधानसभा उप निर्वाचन-2022

रायपुर, उत्तर बस्तर कांकेर ।

असल बात न्यूज़।। 

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। वहां कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर सुमित अग्रवाल के द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री, श्रीमती अनिला भेड़िया सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी निर्वाचित घोषित हुई हैं। उन्हें 65 हजार 479 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 44 हजार 308 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी 21 हजार 171 मतों से निर्वाचित घोषित हुई हैं। उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल द्वारा निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
         भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन में गोंडवाना गणतंत्र पाटी के  प्रत्याशी   घनश्याम जुर्री को 2485 मत, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के  प्रत्याशी   डायमंड नेताम को 813 मत, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के  प्रत्याशी  शिवलाल पुड़ो को 1309 मत, निर्दलीय  प्रत्याशी   अकबर राम कोर्राम को 23 हजार 417 मत एवं निर्दलीय  प्रत्याशी दिनेश कुमार कल्लो को 3851 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा के उप निर्वाचन में कुल विधिमान्य मतों की संख्या 01 लाख 41 हजार 662 तथा प्र्तिक्षेपित मतों की संख्या 53 और नोटा में मतों की संख्या 4251 है।