रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर । असल बात न्यूज़।। 00 कोरोना अपडेट दुर्ग जिले में पिछले लगभग बीस दिनों से कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला थ...
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर ।
असल बात न्यूज़।।
00 कोरोना अपडेट
दुर्ग जिले में पिछले लगभग बीस दिनों से कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला था, लेकिन कल एक संक्रमित मिला है। अभी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण जानलेवा तरीके से बढ़ता दिख रहा है, उसको लेकर आम लोगों में दहशत बढ़ी दिख रही है तो ऐसे समय में यहां भी नए संक्रमित के मिलने से लोगों की चिंता थोड़ी जरूर बढ़ गई दिख रही है। बताया जा रहा है कि वह संक्रमित नगर निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले रूआबांधा क्षेत्र का निवासी है। कहीं बाहर गया था वहां से वापस आया तो बुखार सर्दी से पीड़ित है, जांच में corona संक्रमित मिला। वहीं, रायपुर जिले में भी corona के दो और नए संक्रमितों के मिलने की जानकारी सामने आई है।
राज्य में पिछले तीन दिनों के भीतर सात नए संक्रमित मिले हैं। कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना मुक्त प्रदेश हो गया था, यह हमारे लिए शुभ संकेत के जैसा था और तब उम्मीद की जा रही थी कि यहां अब कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिलेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। छत्तीसगढ़ सिर्फ कुछ दिनों तक ही कोरोना मुक्त प्रदेश रह सका। अब यहां हर दिन कोरोना के संक्रमित मिलते दिख रहे हैं। नए संक्रमित मिलने के बाद यहां कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर सात हो गई है। रायपुर जिले में अभी लगभग हर दिन नए संक्रमित मिलते दिख रहे हैं, हालांकि इनकी संख्या बहुत कम है। लेकिन कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ जाता है वह हमेशा चिंता का कारण बना रहा है। हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में, कोरोना, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान रायपुर और दुर्ग जिले में ही विस्फोटक तरीके से फैला था और यहां कब दस संक्रमितो की संख्या बढ़कर दो हजार तक पहुंच गई, किसी को कुछ समझ नहीं आया। लोगों को आशंका है कि कोरोना फिर से इसी तरह से फैल सकता है इसीलिए इसको लेकर लोगों में डर और चिंताएं बनी हुई हैं।
दुर्ग जिले में कल एक संक्रमित मिला है।वह यहां से कही बाहर गया था और वहां से वापस लौटा है तो जांच में कोरोना संक्रमित में पाया गया है। वह, सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित हो गया था, तब उसकी जांच कराई गई और उसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पीड़ित नगर निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले रूआबांधा सेक्टर का निवासी बताया जा रहा है। चिकित्सकों ने फिलहाल उसे दवाइयां दे दी हैं और उसे होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उसके परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जा रही है। जिले के आईडीपीएस के नोडल अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने बताया है असल बात न्यूज़ को बातचीत में बताया कि संक्रमित की स्थिति नियंत्रण में है। उसका समुचित परीक्षण किया गया है। फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखने को कहा गया है। उसकी उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है। वह बाहर से ही संक्रमित होकर यहां आया है। यहां से वह संक्रमित नहीं हुआ है। डॉ बंजारे ने कहा कि हम यह देख रहे हैं और सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि उससे किसी और को संक्रमण ना फैले। डॉ बंजारे ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने की फिर से अपील की है।
Corona Update
कोरोना से बचाव के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा तरह-तरह के उपाय दिए जा रहे हैं। चिकित्सकों ने कहा है कि इन्हें अपनाकर हम कोरोना से बच सकते हैं। कोरोना से संक्रमित हो भी गए तो इन्हें अपनाने से हमें नुकसान नहीं होगा।सभी परिवार के सदस्यों को यह सुझाव अपनाने की अपील की गई है।इन महत्वपूर्ण उपायों में ये सब शामिल है
1 कोई भी खाली पेट न रहे
2 उपवास न करें
3 रोज एक घंटे धूप लें
4 AC का प्रयोग न करें
5गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें
6 सरसों का तेल नाक में लगाएं
7 घर में कपूर वह गूगल जलाएं
आप सुरक्षित रहे । घर पर रहे i
8.आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में पकते हुए डालें..
9. रात को दही ना खायें
10. बच्चों को और खुद भी रात को एक एक कप हल्दी डाल कर दूध पिएं
11. हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं
12. घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें
13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं
14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं
15 आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार , मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।
यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो कृप्या करके ये सब अपनाइए।
दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।