समपार फाटक क्र.440 खुर्सीपार गेट मरम्मत के चलते सड़क यातायात बंद रहेगा रायपुर । असल बात न्यूज़।। रायपुर रेल मंडल के भिलाई, -भिलाई प...
समपार फाटक क्र.440 खुर्सीपार गेट मरम्मत के चलते सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रायपुर रेल मंडल के भिलाई, -भिलाई पॉवर हाउस स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक खुर्सीपार समपार फाटक रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के चलते आगामी 03 दिसंबर सुबह 08:00 बजे से 06 दिसंबर को सुबह 08:00 बजे तक बंद रहेगा ।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए प्रतिदिन भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है तथा यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।
%20(16).jpeg)

"
"
" alt="" />
" alt="" />


