भिलाई । असल बात न्यूज़।। निगम क्षेत्र भिलाई में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और इस...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
निगम क्षेत्र भिलाई में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और इससे जितने लोगों की मौत हो चुकी हैं वह सबको मालूम है। कहा जा रहा है कि यहां सफाई विभाग भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है जिसके कारण ही भिलाई की यह दुर्दशा हो रही है। शासन से आने वाली राशि और टैक्स के रूप में अदा किया जा रहा जनता की गाढ़ी कमाई का पूरा पैसा बांट लिया जा रहा है। अब हालत ऐसी हो गई है कि सफाई कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से मेहनताना नहीं दिया गया है। जिससे पूरे सफाई कर्मचारी निगम प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। नाराज है सफाई कर्मचारियों ने आज सुबह से निगम के मुख्य कार्यालय में घेराव कर दिया है और किसी को भी काम पर आने जाने नहीं दे रहे हैं। पूरे क्षेत्र के सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं तो समझा जा सकता है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर जगह ध्वस्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों को पिछले तीन महीने का वेतन नहीं मिला है। ये सफाई कर्मचारी निगम से सफाई कार्य का ठेका लेने वाले ठेकेदार के सफाई कर्मी हैं और ठेकेदार के द्वारा इन्हें वेतन नियमित रूप से नहीं देने की शिकायत है। लगातार पेमेंट नहीं मिलने से परेशान,त्रस्त इन सफाई कर्मियों ने उन्हें न्याय दिलाने, वेतन दिलाने के लिए दूर-दूर तक गुहार लगाई है लेकिन उनका पारिश्रमिक उन्हें आज तक नहीं मिला है। इन परेशान सफाई कर्मियों ने पिछले दिनों सांसद विजय बघेल को भी अपनी समस्या बताई थी, लेकिन सांसद श्री बघेल के आक्रोश जताने और सफाई कर्मियों को तत्काल वेतन देने का निर्देश देने के बावजूद इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। सफाई कर्मियों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार यही कहता है कि उसे पेमेंट नहीं मिला है तो वह कहां से पैसा देगा। लेकिन इसके चलते वे सब परेशानी से जूझ रहे हैं उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। सफाई कर्मियों को प्रतिमाह 6000 से लेकर 8000 रुपए तक मेहनताना मिलता है।