आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर पद ...
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तो डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल को चुना गया है। शुक्रवार को पीएएसी की बैठक में नामों पर मुहर के बाद मीडिया के सामने ऐलान किया गया।
शैली ईस्ट पटेल नगर से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंची हैं। राजनीति में आने से पहले शैली डीयू की अस्टिटेंट प्रोफेसर रही हैं। शैली काफी तेज तर्रार युवा नेता हैं। हाल ही में संपन्न हुए एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की है। भाजपा 104 वार्ड में ही जीत हासिल कर पाई और 15 साल बाद एमसीडी से उसकी सत्ता चली गई।
39 साल की शैली पहली बार की पार्षद हैं। वहीं, आले इकबाल चांदनी महल वार्ड से पार्षद चुने गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुआई में पीएसी की बैठक में इनके नाम पर मुहर लगाई गई।
आले इकबाल दूसरी बार के पार्षद हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। दिल्ली में 5 साल के एमसीडी कार्यकाल में पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित है। 6 जनवरी को एमसीडी की पहली बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी 250 पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और छह सदस्यीय स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव किया जाएगा।