Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा)कलार समाज दक्षिण मंडल रायपुर का 32 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

रायपुर । असल बात न्यूज़।।  छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार (सिन्हा)दक्षिण मंडल रायपुर के द्वारा  युवक-युवती परिचय सम्मेलन का डड़सेना (सिन्हा कलार समाज भ...

Also Read


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 


छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार (सिन्हा)दक्षिण मंडल रायपुर के द्वारा  युवक-युवती परिचय सम्मेलन का डड़सेना (सिन्हा कलार समाज भवन परिसर मोतीनगर बोरियाखुर्द में आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम में सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की पूजा आरती कर सम्बंध नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। वहीं बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। स्नेह भोज के पश्चात युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती विद्या सिन्हा  द्वारा किया गया।कार्यक्रम में में उद्योग मंत्री  श्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

वही सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण विधानसभा रायपुर, श्री बृज मोहन अग्रवाल विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा , विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा विशेष रुप से उपस्थित थे जिनका सत्कार  कलार समाज रायपुर दक्षिण मंडल द्वारा किया गया।

श्रीमती संगीता सिन्हा  विधायक  ने अपने  समाज की कुरीति पर प्रकाश डालते हुए बोले कि समाज मे एक कुरीति आज भी है जो विधवा महिलाओं के लिए अभिशाप है तालाब में आज भी उनकी चूड़ी तोड़ कर सफेद साड़ी दिया जाता है इस नियम को बंद कर देना चाहिए।

साथ ही समाज भवन निर्माण कार्य के लिए 25 लाख देने की घोषणा किये और कार्यक्रम की प्रसंसा किये युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से विवाह करने योग्य सभी युवक-युवती को परिवार सहित एक दूसरे को जानने समझने का अवसर मिलता है।ऐसे आयोजन से सभी अभिभावकों को अपने  बेटे-बेटियों का विवाह कराने में आसानी होती है।ततपश्चात श्री बृज मोहन अग्रवाल जीविधायक पूर्व मंत्री रायपुर दक्षिण ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अतिरिक्त भवन हेतु 5लाख रुपया देने की घोषणा किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलेश्वर श्री पन्नालाल सिन्हा द्वारा किया गया

 जिसमें प्रदेश भर के युवक युवती और स्वजातीय बंधुओं ने लगभग 5000 से 6000 की संख्या में उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती किरण सिन्हा अध्यक्षा महिला मंच श्री भूषण लाल सिन्हा  जिला अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल  पार्षद श्री चंद्रहास निर्मलकर और अन्य सदस्य कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुए।  अतिथि गण  विशेष अतिथि साथ ही डड़सेना कलार समाज के प्रांतीय महामंत्री श्री प्रेमलाल सिन्हा  कोषाध्यक्ष श्री डामन लाल सिन्हा  की उपस्थिती मे संबंध नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया।बाहर से आए हुए युवक युवतियों के परिचय के लिए अलग मंच का निर्माण किया गया था। मुख्य अतिथि के संबोधन के लिए अलग से मंच की व्यवस्था थी जिससे कि परिचय सम्मेलन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके अलावा *मंडलेश्वर श्री पन्नालाल सिन्हा* के द्वारा बोरिया स्थित जमीन जिसे समाज ने 08 वर्षो से आरक्षित रखा है को समाज के नाम करने पर सरकार पर जोर डाला और कहा की एक समाज के लिए चार सामुदायिक भवन व छात्रावास है दूसरी ओर हमारे समाज के प्रति उदासीनता अच्छी बात नहीं है  और आये हुए चारो अतिथियों मंत्री लखमा जी,विधायक सत्यनारायण शर्मा जी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी, श्रीमती संगीता सिन्हा जी को अवगत कराया गया। इस आरक्षित भूमि पर कार्य अतिशीघ्र करने का निवेदन किया जिसे आये हुए तीनो नेताओं ने मिला कर कार्य करने का आश्वासन दिया। अंत मे चारो नेताओं को समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी संरक्षक श्री कृपा राम सिन्हा , सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र ,कोषाध्यक्ष श्री डोमार सिन्हा , क्षेत्राधिकारी श्री मेवालाल सिन्हा, तुला राम सिन्हा,श्री प्रेमनाथ सिन्हा श्री,कुँवर विजय सिन्हा श्री, बिहारी लाल सिन्हा व युवा मंच अध्यक्ष श्री मनोज सिन्हा उपाध्यक्ष सचिव,सह सचिव कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता