भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई के शिक्षकों द्वारा संचालित कल्पतरू सेवा समिति सदैव आर्थिक...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई के शिक्षकों द्वारा संचालित कल्पतरू सेवा समिति सदैव आर्थिक अभावग्रस्त एवं सामाजिक रूप से उपेक्षित लोगों की सहायता के लिये तत्पर रहती है।
कल्पतरू सेवा समिति द्वारा शंकराचार्य स्कूल की कंडक्टर ए.लक्ष्मी स्वामी की पुत्री ए.प्रतिभा के विवाह हेतु पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता हेतु दी गई।
कल्पतरू द्वारा सहायता प्रदान करने पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई. पी. मिश्रा, स्वरूपानंद महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कल्पतरू सेवा समिति की सराहना की व भविष्य में भी इस प्रकार सहायता करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया। कल्पतरू सेवा समिति के शिक्षक सदस्यों ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़कर शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करते हैं।