भ्रष्टाचारियों के बीच एक कहावत काफी मशहूर है कि रिश्वत दाल में नमक के जितनी खानी चाहिए, लेकिन ताजा मामले में तो भ्रष्टाचारी लाखों की ...
भ्रष्टाचारियों के बीच एक कहावत काफी मशहूर है कि रिश्वत दाल में नमक के जितनी खानी चाहिए, लेकिन ताजा मामले में तो भ्रष्टाचारी लाखों की रकम निगल गए और डकार तक नहीं ली. भ्रष्टाचार का ये मामला उत्तर प्रदेश में एक सार्वजनिक शौचालय (Public toilet) की फोटो वायरल होने के बाद सामने आया है, जिसमें एक बाड़े (Enclosure) में दो शौचालय सीटों को एक साथ लगा दिया गया है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों सीटों के बीच में कोई दीवार तक नहीं लगाई गई है.