भिलाई। असल बात न्यूज़।। हित चिंतक सहकारी ऋण समिति का मुरलीधर को अध्यक्ष चुन लिया गया है। समिति की प्रबंध कारिणी समिति के चुनाव में मुरलीध...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
हित चिंतक सहकारी ऋण समिति का मुरलीधर को अध्यक्ष चुन लिया गया है। समिति की प्रबंध कारिणी समिति के चुनाव में मुरलीधर पैनल के सदस्यों ने भारी मतों से एक तरफा जीत हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के इसकी प्रबंध कारिणी समिति के चुनाव में तीन पैनल चुनाव मैदान में थे।चुनाव में मजूमदार और मोहंती पैनल को सफलता नहीं मिली। समिति में श्रीमती राजेश्वरी जय मूर्ति और सुरेश कुमार साहू को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है।
संचालक मंडल के सदस्यों में सर्वश्री के रमन मूर्ति, राजकुमार साहू, रवि सिंह ठाकुर, सुब्रत मजूमदार, सुरेंद्र मोहंती श्रीमती विशाखा देवांगन, श्रीमती मायावती ठाकुर कुंजलाल इत्यादि चुने गए हैं।
जीत हासिल होने के बाद मुरलीधर ने बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने इस चुनाव मैं सहयोग के लिए संस्था के सभी सदस्यों डायरेक्टर और कर्मचारियों के साथ इसे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।