Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मोहनदास से महात्मा बनने तक का सफर विषय की रंगोली प्रदर्शनी से सुशोभित हो उठा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिसर

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। अक्टूबर माह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित करने के उद्देश्य से स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योज...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

अक्टूबर माह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित करने के उद्देश्य से स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओं ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में बापू के संपूर्ण जीवन को रंगोली के माध्यम से उकेरा l इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण गांधी के जीवन के कुछ जाने तथा कुछ अनजाने पहलुओं को लोगों के समक्ष रखना था l प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति माननीय डॉ अरुणा पलटा ने किया l

 इस अवसर पर कुलपति  के साथ कुलसचिव डा भूपेंद्र कुलदीप, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव तथा डी.सी. डी.सी. डॉ प्रीता लाल इन रंगोलीओं का बारीकी से मुआयना किया तथा स्वयंसेवी ओं के इस प्रयास के लिए उन्हें बधाइयां दी l माननीय डॉ अरुणा पलटा ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा की कि उन्होंने एक सीरीज के माध्यम से महात्मा गांधी की जीवन के अनेक पहलुओं को प्रस्तुत किया l उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को निश्चित ही इससे लाभ होगा क्योंकि महात्मा गांधी हमारा अतीत नहीं है, वे हमारा वर्तमान तथा निश्चित रूप से हमारा भविष्य भी हैं l वास्तव में महात्मा गांधी के जीवन की जो बातें हम भूल चुके हैं तथा तथा आज की पीढ़ी जिन्हें उनके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है वे इन रंगोलीओं के माध्यम से उन पहलुओं को समझ सकते हैं l कुलपति महोदया ने स्वयंसेवकों की इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए l

 कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने सभी रंगोलियां को ध्यान से देखा तथा स्वयंसेवकों की अत्यंत प्रशंसा की तथा उनका मनोबल बढ़ाया l

एनएसएस समन्वयक, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय तथा प्राचार्य, कल्याण कॉलेज डॉ आर पी अग्रवाल तथा एनएसएस समन्वयक, जिला- दुर्ग डॉ विनय शर्मा ने स्वयंसेवकों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की तथा कहा कि यह प्रयास अतुलनीय हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं दी कि भविष्य में भी ऐसे ही नए-नए प्रयोग करते रहें तथा नई बुलंदियों को प्राप्त करें l

प्रदर्शनी के दौरान डॉक्टर राजमणि पटेल, डॉ राजेंद्र चौहान, सहायक कुलसचिव डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ हिमांशु शेखर मंडावी, खेल संचालक दिनेश नामदेव,  स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला , एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी भी मौजूद थे l

पेमेश्वरी नेताम, नेहा राय, सेजल चंद्राकर, याशी चंद्राकर, पल्लवी ठाकुर, एल अनन्या, अंजली शर्मा, भाग्यश्री, स्नेहा नाईक, स्नेहा अनासने, के हेमा, पल्लवी वर्मा, नल्शी जैन, साक्षी जैन, लाक्षी हेड़उ, वेदिका लाड, तथा आस्था ओक ने रंगोली के माध्यम से बापू के जीवन को जीवंत किया l

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवी आस्था ओक का विशेष योगदान रहा l