त्योहारी सीजन के बीच आम लोगों को फिर महंगाई ने एक बार झटका दे दिया है क्योंकि प्राकृतिक गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि सीएनज...
त्योहारी सीजन के बीच आम लोगों को फिर महंगाई ने एक बार झटका दे दिया है क्योंकि प्राकृतिक गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम में ये बढ़ोतरी फिलहाल दिल्ली एनसीआर साथ कुछ ही शहरों में बढ़ाई गई है, लेकिन संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में अन्य शहरों में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस
लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG और PNG की कीमत में 3 रुपए प्रति किलो की
बढ़ोतरी की है। CNG-PNG की बढ़ी हुई कीमतें आज शनिवार से ही लागू हो जाएगी।
कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 75.61 रुपए से बढ़कर 78.61 रुपए
हो गई है। वहीं दिल्ली से सटे NCR में CNG की कीमत 78.17 रुपए से बढ़कर
81.17 रुपए प्रति किलो हो गई है। CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर अब
दिल्ली एनसीआर में ऑटो चालकों व बस चालकों की जेब पर भी होगा। साथ ही कैब
में सफर करने वाले लोगों को भी अब ज्यादा कीमत देना पड़ सकती है।
गौरतलब है कि फिलहाल देश में CNG की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
मुंबई में की गई है। मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में
6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है, वहीं PNG की कीमत में 4 रुपए प्रति
यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
- दिल्ली में 78.61 प्रति किलो
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 81.17 प्रति किलो
- गुरुग्राम में 86.94 रुपए प्रति किलो
- रेवाड़ी में 89.07 प्रति किलो
- करनाल और कैथल 87.27 रुपए प्रति किलो
- मुजफ्फरनगर, मेरठ में 85.84 रुपये प्रति किलो
- कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में 89.81 प्रति किलो