Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


BJP बोली- मर्डर में छत्तीसगढ़ ने यूपी बिहार को भी पीछे छोड़ा, कांग्रेस ने कहा- क्राइम कम हुआ

  दुर्ग, जशपुर और भिलाई में पिछले 4 दिनों में हत्या के कुछ मामले सामने आए। बैक टू बैक हो रहे मर्डर की वजह से अब भाजपा और कांग्रेस आमने-साम...

Also Read

 


दुर्ग, जशपुर और भिलाई में पिछले 4 दिनों में हत्या के कुछ मामले सामने आए। बैक टू बैक हो रहे मर्डर की वजह से अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों ही दलों ने एक दूसरे को घेरने का काम किया। अब कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल भाजपा ने किए हैं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी ने रविवार को दुर्ग से सामने आए हत्याकांड का उदाहरण दिया। इस केस में 26 साल के युवा को तलवार से काटकर मार दिया गया। चिमनानी ने कहा कांग्रेस राज में हत्या, बलात्कार के मामलों में छत्तीसगढ़ ने यूपी,बिहार को पीछे छोड़ दिया है।

NCRB के आंकड़ों का हवाला देकर चिमनानी ने कहा कि यूपी में हत्या की दर 1.06, बिहार में 2.03 तो छत्तीसगढ़ में 3.04 प्रतिशत है। ,कांग्रेस के महज तीन साल के कार्यकाल में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगो की हत्या हो चुकी है और अब भी यह आंकड़ा रुकने की बजाय तेज गति से बढ़ रहा है।

छत्तीसगढ़ से आगे हैं यूपी-MP
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा- भाजपा कितना भी झूठ बोल ले एनसीआरबी की रिपोर्ट सच्चाई बता रही है, रमन सरकार के समय हो रही अपराधिक घटनाओं से वर्तमान में 50% से अधिक की कमी आई है। ठाकुर ने भी NCRB के आंकड़ों पर दावा करते हुए कहा- भाजपा सरकार के दौरान दुष्कर्म के मामले में 2018 में प्रति लाख आबादी में घटित होने वाले अपराध में देश मे छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर, वर्ष 2017 में दूसरे स्थान पर था,।

कांग्रेस शासन में वर्ष 2021 में इस अपराध में प्रभावी नियंत्रण हुआ आज छत्तीसगढ़ 9वें स्थान पर है। गैंग रेप, रेप के बाद हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है असम नंबर दो पर है मध्यप्रदेश नंबर तीन पर हैं और महाराष्ट्र चौथे नंबर पर हैं।

पिछले महीने आए केंद्र सरकार के आंकड़े
पिछने महीने आए NCRB के आंकड़ों में प्रदेश में गंभीर अपराध बढ़ने की बात कही गई। छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल लोकल स्पेशल एंड लोकल छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल एंड लोकल लॉ के मुताबिक 2019 में 96561, 2020 में 103173 और 2021 में 110633 केस दर्ज हुए। यह सभी हत्या, बलात्कार, अपहरण, दंगा, लूट जैसे मामले हैं इन्हें संज्ञेय अपराध की कैटेगरी में रखा गया है।

इसके एवज में तब प्रदेश के गृह विभाग ने कहा- छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में साल 2018 तक 5वें स्थान पर था । छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने पर साल 2021 में छत्तीसगढ़ का स्थान 12वां है। बलात्कार के मामलों में कमी आई है। इस सूची में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र टॉप के राज्यों में शामिल हैं। हाल ही में भाजपा की ओर से लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था क्या भाजपा के लोग यहां यूपी जैसी व्यवस्था चाहते हैं जहां मंत्री का बेटा लोगों को मार देता है और कार्रवाई नहीं होती, यहां हर मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं, जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाता, यहां कानून का राज है।