उत्तराखंड। असल बात न्यूज़।। केदारनाथ से हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार गरुड़चट्टी में हादसा हुआ है. हादसे में...
उत्तराखंड।
असल बात न्यूज़।।
केदारनाथ से हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार गरुड़चट्टी में हादसा हुआ है. हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका जतायी जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी है.
फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका वीडियो सामने आया है. घटनास्थल से धुआं निकलते नजर आ रहा है. वीडियो में लोग घटनास्थल के आस पास खड़े दिख रहे हैं.
तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी से केदारनाथ हेलीकॉप्टर ले जा रहा था. इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 6 लोगों की जान चली गयी है.