ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आने से लेकर उसकी गिरफ्तारी और जमानत तक, शाहरुख खान के परिवार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हाल...
ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आने से लेकर उसकी गिरफ्तारी और जमानत तक, शाहरुख खान के परिवार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बारे में अब तक शाहरुख खान या उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस विषय में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की। अब मां गौरी खान ने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तार पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। टीवी शो 'कॉपी विद करण 7' के सेट पर गौरी खान ने कहा कि उनके और उनके परिवार के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। पढ़िए गौरी खान ने और क्या कहा
शो के होस्ट करण जौहर ने पूछा, 'हम सब जानते हैं कि यह आर्यन के लिए मुश्किल समय रहा और आप सभी इन हालात से मजबूती से उभरे हैं। मैं आपको एक मां के रूप में जानता हूं। हम एक ही परिवार के सदस्य हैं और मैं भी इसी परिवार का सदस्य हूं। गौरी इस पर आप कुछ कहेंगी।'
इस पर गौरी ने कहा, 'जो कुछ भी हमने अभी झेला है, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन इस दौरान हम सभी एक परिवार के रूप में खड़े रहे, यह सबसे ज्यादा सुकून देने वाला रहा। हम आपस में ज्यादा प्यार महसूस कर रहे हैं। हमारे सभी दोस्त और इतने सारे लोग जिन्हें हम जानते भी नहीं, हमारे साथ आए। हम खुद को धन्य महसूस करते हैं। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की।'
बता दें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल अक्टूबर में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे हाई प्रोफाइल ड्रामे और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। पूरे मामले में राजनीति भी खूब हुई।