बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म कोड नेम तिरंगा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को ताबड़तोड़ व्यू...
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म कोड नेम तिरंगा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में परिणीति चोपड़ा देश की रक्षा करते हुए जबरदस्त एक्शन कर रही है. फिल्म में एक्ट्रेस रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं. परिणीति उर्फ अल्फा वन 'द बेस्ट मैन', देश के लिए एक निडर मिशन पर है. लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में वह विभिन्न स्टाइल वाले एक्शन दृश्यों में नजर आ रही हैं. परिणीति इमारतों के ऊपर सिर में आतंकियों को गोली मारती दिखाई दे रही हैं. तुर्की में बड़े पैमाने पर शूट की गई, फिल्म में हार्डी संधू भी हैं, जो फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभाते हैं. कोड नेम तिरंगा में शरद केलकर, रजित कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती और दीश मारीवाला भी हैं. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कोड नेम तिरंगा गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म हैंगर द्वारा प्रस्तुत किया गया है. भूषण कुमार, रिभु दासगुप्ता, विवेक बी अग्रवाल और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.