रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. 1 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्ट...
रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. 1 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते गिरफ्तार किए गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सटोरियों से ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाया जा रहा था.
रायपुर में ऑनलाइन जुआ सट्टा का भंडाफोड़: पुलिस ने 19 नग मोबाइल और 3 नग लेपटॉप, करीब 1 लाख नगदी समेत 30 से ज्यादा रजिस्टरों में करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त किया है. 100 से ज्यादा बैंक खातों का खुलासा हुआ है. महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना, लेजर बुक और टाइगर समेत 100 से अधिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली वेबसाइट का खुलासा हुआ है.
व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से ग्राहक ढूंढते थे. गिरफ्तार हुए ज्यादातर आरोपी कॉलेज, स्कूल के छात्र हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कई और जिलों में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर सकती है.