दुर्ग । असल बात न्यूज़।। राज्य में जन्माष्टमी पर्व के महान अवसर पर कृष्ण कुंज के साथ वृक्षारोपण की नई शुरुआत की गई है। राज्य में लगभग 16...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
राज्य में जन्माष्टमी पर्व के महान अवसर पर कृष्ण कुंज के साथ वृक्षारोपण की नई शुरुआत की गई है। राज्य में लगभग 162 स्थानों पर कृष्ण कुंज तैयार किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृष्ण कुंज में तमाम फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। दुर्ग जिले में लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कृष्ण कुंज विकसित किया गया है जहां जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पौधों का रोपण किया गया।
जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के एवं जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, गंगा बेर, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी, अनार, कैथा, नीम, गुलर, पलास, अमरूद, सीताफल, बेल, आंवला के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। सभी जिलों के कलेक्टरों को ’कृष्ण-कुंज’ विकसित करने के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आबंटन करने के निर्देश दिए हैं।कृष्ण कुंज को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सभी निकायों में एकरूपता प्रदर्शित करने हेतु वन विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल गेट पर लोगो का डिजाईन एक समान तैयार किया गया है।वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया।
दुर्ग जिले में सिविल लाइंस दुर्ग में लगभग एक एकड़ में कृष्ण कुंज विकसित किया गया है। यहां जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर कृष्ण कुंज योजना के तहत 200 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। योजना का विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर दुर्ग , कमिश्नर दुर्ग श्री महादेव कावरे, श्री भानु प्रताप सिंह मुख्य वन संरक्षक दुर्ग, श्री पुष्पेंद्र मीणा कलेक्टर दुर्ग , अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। इस योजना के तहत पीपल ,बरगद ,नीम ,कदम, मौलश्री, आंवला आदि के पौधे लगाए गए हैं. रोटरी क्लब के द्वारा यहां पाथवे एवं चेयर लगाया गया है. दुर्ग संभाग में कुल 34 निकायों में आज कृष्ण कुंज योजना का भूमि पूजन किया गया।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता