भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के द्वारा ड्राइंग एंड पेंटिंग पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया ...
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के द्वारा ड्राइंग एंड पेंटिंग पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्रबंधक रेवरेंट father डॉ जोशी वर्गिस मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने प्रोग्राम के दौरान छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम जी रोइमोन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सीजा थॉमस ने सर्टिफिकेट कोर्स की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर से चंदन डेकाटे के द्वारा इस तरह के सृजनात्मक कार्यक्रम को लगातार आयोजित करते रहने का आग्रह किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों को पी पी टी के द्वारा प्रस्तुत भी किया। स्वागत भाषण डॉक्टर रीमा देवागन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूपा श्रीवास्तव ने किया। प्रोग्राम समिति के सदस्यों के रूप में श्री जे मंजू एवं संतोष यादव ने अपना योगदान दिया।