दुर्ग ।असल बात न्यूज़। विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया...
दुर्ग ।असल बात न्यूज़।
विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प किया गया। इन कार्यक्रमों में गृह मंत्री श्री साहू भी शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा किपर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, धनोरा-बोरसी एवं ग्राम पंचायत बोरसी के सयुंक्त तत्वाधान में सेंट ज़ेविएर स्कूल धनोरा के सामने तथा शास. हायर सेकेंड्री स्कूल ग्राम उमरपोटी जिला दुर्ग में वृक्षारोपण किया गया।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक व्हिच लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी का ये कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें।