रायपुर-। असल बात न्यूज़। रायपुर रेल मंडल के दुर्ग-दल्लीराजहरा सेक्शन के मध्य पाउवारा स्टेशन स्थित समपार फाटक कमाक DD -15(किमी.884/...
रायपुर-। असल बात न्यूज़।
रायपुर रेल मंडल के दुर्ग-दल्लीराजहरा सेक्शन के मध्य पाउवारा स्टेशन स्थित समपार फाटक कमाक DD -15(किमी.884/7-8) पाउवारा समपार फाटक मरम्मत के चलते वहां 17 जुलाई की राशि 18 जुलाई की सुबह तक सड़क यातायात बंद रहेगा
उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 17.07.2021दिन शानिवार को रात 08:00 बजे से दिनांक 18.07.2021दिन रविवार सुबह 08:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।
--------------------

"
"
" alt="" />
" alt="" />


