Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय एवं क्रेडा के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रम का आयोजन’

  भिलाई। असल बात न्यूज। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के बायोटेक एवं आइक्यूएसी सेल एवं क्रेडा (राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण) के सं...

Also Read

 

भिलाई। असल बात न्यूज।


स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के बायोटेक एवं आइक्यूएसी सेल एवं क्रेडा (राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोलाज, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया विश्व में लगातार  प्रदूषण की समस्य बढ़ती जा  रही है ।ग्लोबल वार्मिंग की चिंता, पर्यावरण नुकसान के कारण कई जीव जंतु विलुप्त हो रहे हैं इन सब के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई। महाविद्यालय में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

आइक्यूएसी प्रभारी डॉ निहारिका देवांगन ने कहा आज पर्यावरण असंतुलन बढ़ता ही जा रहा है पर्यावरण के बिना मनुष्य का जीवन खतरे में है मनुष्य ने पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और बचाने के लिए उसे ही प्रयास करने की आवश्यकता है।

महाविद्यालय की सीओओ  डॉ दीपक शर्मा ने कहा मौजूदा स्थिति को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाना बहुत जरूरी हो गया है आज पर्यावरण असंतुलन बढ़ता ही जा रहा है बढ़ती जनसंख्या औद्योगिकरण प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन मुख्य कारण है। पर्यावरण संकट के प्रति लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा 1972 स्टॉकहोम (स्वीडन) में पर्यावरण और प्रदूषण पर पहला सम्मेलन आयोजित हुआ जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई।


विशिष्ट अतिथि श्री राहुल गुप्ता सहायक अभियंता क्रेडा रायपुर ने कहा हम ऊर्जा के प्रयोग बंद नहीं कर सकते हैं क्योंकि विश्व की प्रगति की तुलना में पिछड़ जाएंगे हमे ऊर्जा का प्रयोग इस प्रकार करना है जिससे हम अपने औद्योगिक प्रगति भी करें व पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाएं।

इस अवसर पर पोस्टर (विषय ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण) कोलाज( ऊर्जा बचाओ पर्यावरण बचाओ) वाद-विवाद (नवीनकृत साधन ऊर्जा बचाने का एकमात्र विकल्प है) विषयों पर आयोजित किए गये।

निर्णायक के रूप में डॉ. मधुरिमा पांडे प्राध्यापक बीआईटी भिलाई , डॉ अनीता सावंत पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड (छ.ग.) डॉ श्रुति शर्मा डिप्टी मैनेजर पावर ग्रिड, गिरीश अग्रवाल एमडी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रायपुर, डॉक्टर नीलम गांधी सहायक प्राध्यापक सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई ,अंकिता गवाली सहायक अभियंता क्रेडा दुर्ग उपस्थित हुये।


विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं- 

कोलाज - प्रथम राखी अरोरा (बीएड तृतीय सेमेस्टर), द्वितीयअमन चंद्राकर(एमएससी द्वितीय सेमेस्टर), तृतीय -जिब्रान अहमद (बीई -एनआईटी,रायपुर),सांत्वना- अशरफली (बीएड प्रथम सेमेस्टर , शंकराचार्य जुनवानी), प्रतिभा साहू(बीएड तृतीय सेमेस्टर, भिलाई मैत्री कॉलेज ,भिलाई)

वाद-विवाद- प्रथम - शिखा सोनी(बीएड द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय - प्रेरणा (एमएससी ,साइंस कॉलेज दुर्ग), तृतीय - कृति गुप्ता (प्रथम वर्ष बायोलॉजी), सांत्वना - पलक तिवारी(प्रथम वर्ष माइक्रोबायोलॉजी), प्रियंका सिन्हा (बीएड प्रथम सेमेस्टर ,भिलाई मैत्री कॉलेज)

पोस्टर- प्रथम- उपासना साहू (एमएससी तृतीय सेमेस्टर ,गणित), द्वितीय - काम्या चावला (बीकॉम तृतीय वर्ष), तृतीय- सोनिया जयसवाल(बीएससी प्रथम वर्ष , बायोटेक्नोलॉजी), सांत्वना - एकता गुप्ता ( एमएससी तृतीय सेमेस्टर), मिनाती बेरा(बीएड -तृतीय सेमेस्टर)।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सह- संयोजक शिरीन अनवर सहायक प्राध्यापक बायोटेक ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने दिया।