भिलाई में मौर्य टॉकीज चौक के पास सड़क दुर्घटना, दो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है घटना का विस्तृत ब्योरा लेन...
भिलाई में मौर्य टॉकीज चौक के पास सड़क दुर्घटना, दो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है
घटना का विस्तृत ब्योरा लेने के लिए हमारी टीम वहां पहुंच रही है
भिलाई। असल बात न्यूज़।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने पिछले दिनों संभवत सही कहा है कि सड़क दुर्घटना में कोरोना से अधिक जाने जा रही हैं। लोग वाहन चालन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। तमाम समझाने के बाद हेलमेट नहीं पहनना चाहते। अंधाधुध गाड़ी चलाना चाहते हैं।आगे कौन चल रहा है पीछे कौन चल रहा है उसको बिना देखे overtake करना चाहते हैं। इसी वजह से सड़कों पर दुर्घटना घटती जा रही है। और अभी तो फराटे दार गाड़ी चलाने वाले युवाओं का ग्रुप तैयार हो गया है जो भरी सड़क पर तेज गाड़ी चलाने का कंपटीशन करते हैं। ऐसे हालातों के बीच भिलाई में आज मौर्य टॉकीज चौक के समीप भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल जाने की जानकारी मिली है।
यहां यह भी सवाल उठ रहा है कि power house से सुपेला चौक तक जो ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है उसको देखते हुए क्या उस मार्ग पर उस स्थल पर प्रकाश और सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संभवत ऐसा नहीं किया गया है। जिस क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है वहां के सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था तो हो गई है। सड़क पर हमेशा घुप अंधेरा बना रहता है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका
है कि यह दुर्घटना कैसे और किस वजह से हुई।