भिलाई। असल बात न्यूज। स्वरूपानंद महाविद्यालय विगत पन्द्रह वर्षो से पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर एवं दुर्ग भिलाई के विभिन्न क...
भिलाई। असल बात न्यूज।
स्वरूपानंद महाविद्यालय विगत पन्द्रह वर्षो से पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर एवं दुर्ग भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में छायादार और फलदार पौधे लगाता आ रहा है। इस वर्ष यहां विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर फलदार, छायादार, तथा औषधिय पौधे लगाए गए।
इस कड़ी में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ डॉ. एस सी तिवारी, अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग एवं डॉ. शशीकांता भारद्वाज द्वारा मुनगा एवं आवला का पेड़ लगाकर किया गया इसके अलावा प्राचार्य एवं स्टॉफ ने परिसर में कटहल, गिलोय, आम, नीम, आवला आदि औषधीय एवं फलदार पौधे लगाये।
महाविद्यालय पर्यावरण दिवस को पखवाड़े के रूप में मनाते हुए इस अवधि में हुडको एवं दुर्ग भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार एवं छायादार सौ पौधे लगाये जायेंगे एवं उसका संरक्षण एवं संर्वधन किया जायेगा क्योकि कई बार देख-भाल के अभाव में पौधे सुख जाते है इस लिए पौधे लगाने के बाद उसकी देख-भाल की आवश्यकता अधिक होती है।