भिलाई। असल बात न्यूज़। शिक्षा विभाग सेंट थॉमस महाविद्यालय में संगीत शिक्षा पर द्विसाप्ताहिक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम “शास्त्रीय गायन एव...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
शिक्षा विभाग सेंट थॉमस महाविद्यालय में संगीत शिक्षा पर द्विसाप्ताहिक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम “शास्त्रीय गायन एवं वाद्ययंत्र” का भव्य शुभारंभ किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष यादव होंगे| यह कार्यक्रम दिनांक 7 जून से 21 जून 2021 तक चलेगा|
सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया| शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीजा थॉमस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत मनुष्य जीवन एवं संस्कृति का मुख्य आधार है| मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि जीवन में संगीत की आवश्यकता एवं महत्व की चर्चा करते हुए संगीत को जीवन का अभिन्न अंग बताया| मुख्य प्रशिक्षक श्री संतोष यादव ने पुरे कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि छात्रों को हारमोनियम, तबला, भजन एवं ग़जल गायकी की बारीकियां सिखाई जायेंगी|
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रूपा श्रीवास्तव ने किया|