Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने राज्य के सभी अभियंताओं को दिया गया ई-परीक्षक मॉड्यूल का प्रशिक्षण

  रायपुर, । असल बात न्यूज़।   छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी अभियंताओं को  मुख्य तकनीकी परीक्षक स...

Also Read

 


रायपुर, । असल बात न्यूज़।

 छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी अभियंताओं को  मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-परीक्षक मॉड्यूल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी परीक्षक सतर्कता श्री आर. पुराम ने बताया कि राज्य के सभी निर्माण विभागों के अतिरिक्त ऐसे विभाग, जो निर्माण कार्य संपादित कराते हंै, उनसे सम्बद्ध अभियंताओं को संगठन द्वारा तैयार की गई ई-परीक्षक मॉड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 इसका उद्देश्य राज्य के आम नागरिकों को उनके स्वयं के भवन निर्माण में गुणवत्ता और लागत के अनुरूप गुणवत्तायुक्त भवन की उपलब्धता सुनिश्चित करना और भवन संधारण में अनावश्यक व्यय से बचाना है। श्री पुराम ने बताया कि ई-परीक्षक मॉड्यूल की जानकारी से राज्य शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आम लोग में जागरूका होंगे। 

प्रशिक्षण के दौरान अभियंताओं को बताया गया कि राज्य शासन द्वारा मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता कार्यालय को नॉन डिस्ट्रेक्टिव टेस्टिंग (एनडीटी) उपकरणों के माध्यम से विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी निर्माण कार्यों में कांक्रीट की गुणवत्ता परीक्षण के लिए अनुमति प्रदान की गई है। डिजीटल रिबाउंड हैमर उपकरण के लिए परीक्षण शुल्क 2500 रूपए प्रति रीडिंग और अल्ट्रासोनिक पल्स वेलोसिटी उपकरण के लिए परीक्षण शुल्क 3000 रूपए प्रति रीडिंग निर्धारित किया गया है। परीक्षण शुल्क ऑनलाईन अथवा कार्यालय में जमा किया जा सकता है। मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता की टीम कार्य स्थल पर पहुचकर कांक्रीट की गुणवत्ता का परीक्षण एनडीटी उपकरण से करेगी।

ई-परीक्षक मॉड्यूल में प्रत्येक जिले के आवेदकों के लिए न्यूनतम परीक्षण निर्धारित किया है। जिसमे बलरामपुर एवं जशपुर में न्यूनतम 4 परीक्षण कराना अनिवार्य है। इसी तरह बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोरिया, सुकमा, सूरजपुर एवं सरगुजा में 3 परीक्षण, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कांकर, कोण्डागांव, कोरबा, नारायणपुर, रायगढ़ एवं गरिला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2 परीक्षण और बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुन्द, मुंगेली, रायपुर एवं राजनांदगांव में एक परीक्षण किए जाएंगे। न्यूनतम परीक्षण संख्या के अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षण में चयनित उपकरण के आधार पर परीक्षण शुल्क की राशि में वृद्धि होगी।

---