रायपुर . ।असल बात न्यूज।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की नई मुहिम शुरू हुई है।

रोजगार प्रारम्भ करने हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।
   इस योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्यम हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू. 25 लाख, सेवा उद्योग हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू. 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू. 2 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किये जायेंगे।
     इसके लिए इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज एवं प्रस्तावित योजना के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उद्योग भवन, तृतीय तल, रिंग रोड नं.-1, तेलीबांधा, रायपुर में संपर्क कर आवेदन कार्यालयीन समय मे प्राप्त और जमा कर सकते है।
  जिला उद्योग केंद्र ,रायपुर के मुख्य महाप्रबंधक श्री वी के देवांगन ने बताया कि इस हेतु कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उन्हे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फार्म पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी प्राप्त करना हो , तो कार्यालय के अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।