गोठान के नोडल अधिकारी स्वयं पहल करते हुए अपने खेतों के लिए वरमी कम्पोस्ट खाद खरीदें जषपुरनगर । असल बात न्यूज। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकां...
गोठान के नोडल अधिकारी स्वयं पहल करते हुए अपने खेतों के लिए वरमी कम्पोस्ट खाद खरीदें
जषपुरनगर । असल बात न्यूज।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांशी योजना गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम रमसमा मे नोडल अधिकारी गौरव गुप्ता सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के द्वरा समूह की महिलाओं को वरमी कम्पोस्ट खाद गोठान में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही स्वयं सार्थक पहल करते हुए 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी किया गया तथा कृषि विभाग के मार्गदर्शन से ग्राम रमसमा के तुलशी स्वसहायता समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रशिक्षण दिलाकर समस्त खरीदी की गई गोबर को समूह को वर्मी कम्पोस्ट बनने हेतु प्रदाय किया गया स्वसहायता समूह की मेहनत और नोडल अधिकारी गौरव गुप्ता के मार्गदर्शन से आज प्रथम छनाई में लगभग 10 क्विंटल खाद प्राप्ति की गई है उसे कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा आत्म योजना के तहत उसी समूह के ही 5 उन्नत कृषक को 2 क्विंटल की दर से 10 क्विंटल खाद निशुल्क वितरण किया गया है जिससे स्वसहायता समूह की महिलाओं में दोहरी खुशी हो रही है । महिलाओं का कहना है कि अगर यह योजना सुचारू रूप से चलती है तो पूरे राज्य की महिला समूह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते हैं। क्षेत्र के नॉडल अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को इस योजना से अच्छी आमदनी के साथ साथ अच्छे गुण भी मिल रहे हैं ऐसे में स्व सहायत की महिलाएं अपने आप में आत्म निर्भर बन रही हैं।