Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वस्थ जीवन को बढ़ायेगा फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल

  भारत सरकार के नेफेड ने लॉन्च किया राइस तेल  फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल से  आयातित खाद्य तेल पर देश की खपत निर्भरता  कम होगी इससे भारतीय खाद...

Also Read

 

भारत सरकार के नेफेड ने लॉन्च किया राइस तेल

 फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल से आयातित खाद्य तेल पर देश की खपत निर्भरता  कम होगी


इससे भारतीय खाद्य तेल निर्माताओं को और अधिक अवसर मिलेंगे और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत पहल को भी बल मिलेगा: श्री सुधांशु पांडेय

नई दिल्ली। असल बात न्यूज।
देश में फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल (पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल)  ई-लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि  के राइस तेल के इस्तेमाल से  भारत की आयातित खाद्य तेल पर देश की खपत निर्भरता काफी कम हो जाएगी। वही भारतीय खाद्य तेल निर्माताओं को और अधिक अवसर मिलेंगे। 

खाद्य एवं जन वितरण विभाग के सचिव  सुधांशु पांडेय ने  नेफेड के फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल (पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल) को ई-लॉन्च किया। 

ई-लॉन्च अवसर पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अरुण सिंघलनेफेड के प्रबंध निदेशक  संजीव कुमार चड्ढा और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  आतिश चंद्रा भी उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि राइस ब्रैन तेल के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिनमें इसके कम ट्रांस-फैट सामग्री और उच्च मोनो असंतृप्त और पॉली असंतृप्त वसा सामग्री के कारण कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करना शामिल है। यह बूस्टर (वर्धक) का काम भी करता है और इसमें शामिल विटामिन ई की अधिक मात्रा के कारण कैंसर के खतरे को कम करता है। इस तेल की सिफारिश अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अन्य खाद्य तेलों के लिए सबसे अच्छे विकल्प में से एक के रूप में की जाती है। नेफेड के राइस ब्रैन आयल को पुष्टिकारक बनाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसमें अतिरिक्त पौष्टिक तत्व और विटामिन शामिल होंगे। एफएसएसएआई के अनुसार फोर्टिफाइड तेल एक व्यक्ति को विटामिन ए और डी के लिए अनुशंसित आहार सेवन का 25-30 प्रतिशत पूरा करने में मदद कर सकता है। नेफेड का फोर्टिफाइड राइस ब्रैन तेल सभी नेफेड स्टोर्स पर और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध होगा।