Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ट्रेनों में सवारियां बढ़ी ,जून में 660 अतिरिक्त ट्रेने शुरू की गई

  मांग बढ़ने के साथ, भारतीय रेल ने जून 2021 में 660 अतिरिक्त ट्रेनों को दी स्वीकृति 18.06.2021 तक, लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन...

Also Read

 

मांग बढ़ने के साथ, भारतीय रेल ने जून 2021 में 660 अतिरिक्त ट्रेनों को दी स्वीकृति

18.06.2021 तक, लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा
है

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।

कोरोना के संक्रमण का फैलाव कम होने के साथ, ट्रेनों में सवारियां बढ़ने लगी है। पहले सवारिया नहीं होने की वजह से कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा था अब वे सभी ट्रेनें शुरू की जा रही है।देश में इस समय 16 सौ से अधिक ट्रेनें नियमित रूप से चलनी शुरू हो गई है। भारतीय रेल जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है।

कोविड से पहले, रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था। Covid 19 का संक्रमण फैलने के बाद ट्रेनों में सवारिया कम होती गई और कई ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा।

18.06.2021 तक, लगभग 983 मेलएक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत तक गिर गई थी । मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर अब ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।

01.06.2021 तक, लगभग 800 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं। 01.06.2021 से 18.06.2021 तक की अवधि के दौरान, क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई थी।

 

इनका विवरण इस प्रकार है:-

क्र. सं.

रेलवे

एमएसपीसी

एचएसपी

कुल

1

सीआर

24

2

26

2

ईसीआर

10

8

18

3

ईआर

64

4

68

4

एनसीआर

16

0

16

5

एनईआर

32

6

38

6

एनएफआर

28

0

28

7

एनआर

158

0

158

8

एनडब्ल्यूआर

32

2

34

9

एससीआर

20

64

84

10

एसईसीआर

16

0

16

11

एसईआर

44

16

60

12

एसआर

66

4

70

13

डब्ल्यूसीआर

28

0

28

14

डब्ल्यूआर

14

2

16

कुल

552

108

660

*एमएसपीसी – मेल/एक्सप्रेस स्पेशलएचएसपी – हॉलिडे स्पेशल

 

 क्षेत्रीय रेलवे मंडलों को स्थानीय हालात, टिकट मांग की स्थिति और क्षेत्र में कोविड के मामलों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन बहाल करने की सलाह दी जाती है।