Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा के दूसरे दिन 12 मरीजों ने चिकित्सकों से ली सलाह

    रायपुर, । असल बात न्यूज़।  मेकाहारा, रायपुर में कोरोना के इस संकट काल में लोगों को घर बैठे विशेषज्ञों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सल...

Also Read

 

 

रायपुर, । असल बात न्यूज़।

 मेकाहारा, रायपुर में कोरोना के इस संकट काल में लोगों को घर बैठे विशेषज्ञों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई वर्चुअल टेली ओ.पी.डी. सेवा का लाभ दूसरे दिन 12 मरीजों ने उठाया। इन लोगों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से वीडियो कॉल के जरिये अपनी समस्या बताकर विशेषज्ञों से सीधे सलाह प्राप्त की। पहले दिन मेडिसिन विभाग से डॉ. डी.पी. लकड़ा, आर्थोपेडिक विभाग से डॉ. विनित जैन, रेस्पिरेटरी (श्वसन) रोग विभाग से डॉ. आर.के. पंडा, मनोरोग विभाग से डॉ. एम.के. साहू तथा त्वचा रोग विभाग से डॉ. विनोद कोसले ने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाधान किया।

      वर्चुअल ओ.पी.डी. में स्मार्टफोन व इंटरनेट के माध्यम से प्रतिदिन अवकाश दिवस को छोड़कर सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक ऑनलाइन जुड़कर अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों से सीधे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवा निःशुल्क ले सकते हैं।

  लिंक के माध्यम से वर्चुअल ओ.पी.डी. ज्वाइन की जा सकती है। https://zoom.us/kz/94714208087?pwd=VXdZT2VBQ2xzR0tWdW0rL05lS3NwQT09 

Meeting ID 947 1420 8087, Passcode: 123456  


        यदि किसी व्यक्ति को इस लिंक के माध्यम में जुड़ने में कठिनाई हो रही है तो दूरभाष नम्बर पर कॉल कर 0771- 2890079 जानकारी ली जा सकती है।