भिलाई। असल बात न्यूज़। सेंट थॉमस कॉन्वेंट कैलाश नगर की 53 वर्षीय सिस्टर एन्न का स्वर्गवास दिनांक 20 अप्रैल 2021 को रात 11 बजकर 15 मिनट पर ...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
सेंट थॉमस कॉन्वेंट कैलाश नगर की 53 वर्षीय सिस्टर एन्न का स्वर्गवास दिनांक 20 अप्रैल 2021 को रात 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ| वे हैदराबाद के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट थी जहाँ उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली| सिस्टर एन्न की मृत्यु के साथ ही सेंट थॉमस मिशन एवं कलकत्ता डायोसिस ने एक समर्पित एवं निस्वार्थ मिशनरी को खो दिया|
4 मार्च 1968 को स्वर्गीय श्री सोलोमन पीपी एवं श्रीमती सारम्मा सोलोमन के घर जन्मी सिस्टर एन्न ने सेंट पीटर्स कॉलेज कोलेनचेरी से अपनी पढाई पूरी करने के बाद सन 1991 में सेंट थॉमस कॉन्वेंट में हिस ग्रेस डॉ स्टेफानोस मार थियोडोशियस के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में अपनी सेवाएं देना आरम्भ किया| सायकल पर चलते हुए वे बहुत मुखर थी और आसपास के गावों में 25 ग्राम ज्योति बालावादिस एवं झुग्गी बस्तियों में 1991 से लगभग 14 टेलरिंग केन्द्रों का संचालन कर रही थी| उनका जाना सेंट थॉमस मिशन के लिए निश्चय ही एक बहुत बड़ी हानि है और उनकी जगह कोई नही ले सकता है| डायोसियन मेट्रोपोलिटन हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस, समस्त पादरीगण, सेंट थॉमस कॉन्वेंट के समस्त रहवासी, प्रबंधकीय समिति के समस्त सदस्य एवं डायोसियन समिति के सभी सदस्य ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए मिलकर प्रार्थना की| उनकी दफन सेवा दिनांक 21 अप्रैल 2021 को सेंट ग्रेगोरियस चैपल यचारम हैदराबाद में पूर्ण की गयी|


"
"
" alt="" />
" alt="" />


